रायगढ़: 18 माह से वेतन से वंचित आईटी के 70 कर्मचारी कलमबंद आंदोलन पर

किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आईटी) के 18 माह से वेतन न मिलने से परिवारिक भरण-पोषण में गंभीर समस्या से त्रस्त 70 कर्मचारी 3 दिवसीय कलमबद्ध आंदोलन पर हैं।

रायगढ़। शहर में किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी की दिशा दशा किसी से छुपी नही है। आलम यह है कि यहां न तो प्रोफेसर व कर्मचारियों को वेतन मिल पा रहा है और न ही पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य गढ़ने की साजो सामान आधुनिक मशीन उपलब्ध हो सका है ऐसे में अव्यवस्था व 18 वेतन से वंचित 70 कर्मचारियों ने मोर्चा खोलते हुए 3 दिवसीय कलमबद्व आंदोलन का आगाज कर दिए है।

आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने आवेदन के माध्यम से अवगत कराएं कि किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजीसंस्था के कर्मचारि हैै। जो अब तक कुल 18 माह से वेतन जिससे परिवारिक भरण – पोषण करने में गंभीर समस्या आ रही है । इसी समयावधि में कोरोना महामारी का सामना हम कर्मचारियों को करना पड;ा । कार्यरत कर्मचारी – अधिकारी संस्था में 20 वर्ष या और अधिक वर्षों से कार्यरत् हैं । आज की स्थिति में हमारे पास इस उम्र में आजिविका का अन्य कोई साधन नहीं है , ना तो इस उम्र में कोई नई नौकरी नहीं मिल सकती है ।

इसी समयावधि में हमारी संस्था के एक कर्मचारी की धर्मपत्नी गंभीर बीमारी से पीि;त हुई एवं पैसे के अभाव में उनका इलाज न हो पाने के कारण उनका निधन हो गया है । कई कर्मचारियों का मकान बिक चुका है , ईपीएफ और भविष्यनिधि हेतु जमा राशि भी खत्म हो चुकी है । जिन अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा लोन लिया गया है वो लोन की किश्त जमा नहीं कर पा रहे हैं , जिसके कारण कई तरह की कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड; रहा है । सभी अधिकारियों / कर्मचारियों की मानसिक स्थिति अत्यंत खराब है । विदित हो कि संस्था के इस कठिन समस्या के समाधान हेतु संस्था के समस्त कर्मचारियों द्वारा संचालक मंडल एवं छत्तीसगढ; शासन के संबंधित अधिकारियों से कई बार मौखिक निवेदन एवं लिखित आवेदन किया गया है , जिसका आज पर्यन्त कोई सकारात्मक एवं स्थायी समाधान नहीं मिला । इस तारतम्य में सदस्यों से निवेदन है कि संस्था के समस्त कर्मचारियों द्वारा बिना वेतन के कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है , परन्तु आगामी दिनों मे संस्था के कर्मचारियों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो संस्था में नियमित कार्य कर पाना संभव नहीं होगा । इसी समस्या का समाधान न हो पाने पर अब कर्मचारियों द्वारा संस्था का कार्य बंद कर परिसर मे 03 दिवसीय शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

वही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि कोई सकारात्मक समाधान नहीं मिला तो अगामी दिनों मे अनिश्चितकालीन हड;ताल करने लिए भी बाध्य होंने की बात चेतावनी भरे लहजे में कहे है।

नईदुनिया से साभार

%d bloggers like this: