यूपी: पुलिस ने महिलाओं पर बेरहमी से चलाईं लाठियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर कस्बे का है, जहाँ महिलाएं हाल ही में डॉ. आंबेडकर के चित्र पर कालिख पोते जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं।

नई दिल्ली: यूपी पुलिस द्वारा महिलाओं पर लाठियां बरसाने और उन्हें गालियां देने का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की ज्यादती को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

एनडीटीवी के अनुसार, वायरल हुआ यह वीडियो उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर कस्बे के वाजिदपुर का है. बताया गया है कि यहां महिलाएं हाल ही में डॉ. बीआर आंबेडकर के चित्र पर कालिख पोते जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं. विरोध प्रदर्शन के दौरान जमीन को लेकर भी विवाद हुआ था.

रविवार को कुछ महिलाओं का एक समूह यहां प्रदर्शन कर रहा था जब पुलिस उन्हें तितर-बितर करने पहुंची. पुलिस का कहना है कि उस समय कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एक वरिष्ठ अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके.

अंबेडकर नगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजित कुमार सिन्हा ने बताया, ‘उस अफरातफरी के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया. इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.’

अमर उजाला के अनुसार, इससे पहले शनिवार को आंबेडकर पार्क में डॉ. आंबेडकर के चित्र पर कालिख पोती गई थी, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ था. अगले दिन जिलाधिकारी के आदेश पर पार्क की चारदीवारी बनाने का काम शुरू हुआ, जब स्थानीय लोग कम भूमि दिए जाने की बात कहते हुए प्रदर्शन करने लगे.

अख़बार के मुताबिक, इसी दौरान महिलाओं ने एक महिला सिपाही को पीटा, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग शुरू किया. इस बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर तहसीलदार की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी, जिसमें उनके ड्राइवर को भी चोटें आईं.

रविवार को तहसीलदार के चालक की तहरीर पर पथराव और तोड़फोड़ में 60 अज्ञात लोगों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

द वायर से साभार

%d bloggers like this: