पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांग पर प्रदेशीय धरना लखनऊ में 15 नवंबर को

संघ द्वारा ब्लॉक से लेकर जनपद एवं प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध तरीके से पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर ब्लॉक स्तरीय हस्ताक्षर अभियान एवं प्रदेशीय धरना लखनऊ में होगा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सिरवारा रोड स्थित शिक्षक भवन पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। बताया गया कि संघ की ओर से ब्लॉक से लेकर जनपद एवं प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध तरीके से पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर ब्लॉक स्तरीय हस्ताक्षर अभियान एवं प्रदेशीय धरना लखनऊ में 15 नवंबर को होगा। इसमें जिले से बड़ी संख्या में अध्यापक हिस्सा लेंगे। संगठन के पदाधिकारियों को धरने को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई।

मण्डलीय मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि बीएसए कार्यालय एवं वित्त लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षक समस्यायों का अंबार लगता जा रहा है। इसके समाधान के लिए संगठन बड़ा कदम उठाएगा। जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी ने कहा कि पूर्व में भी संगठन की ओर से बीएसए कार्यालय में वरिष्ठता सूची, चयन वेतन मान, प्रोन्नत वेतन मान, नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन एवं अवशेष वेतन भुगतान केआदेश के बारे में पत्र दिया जा चुका है। इस मामले में विभाग की तरफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीएसए के रवैए से जनपद के हजारों शिक्षकों में गुस्सा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन संघर्ष एवं धरना प्रदर्शन करने के बाध्य होगा।

बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त मंत्री विनय प्रजापति ने कहा कि वित्त लेखाधिकारी कार्यालय में लंबित एरियर पत्रावली, जीपीएफ भुगतान जल्द से जल्द निस्तारित किया जाय। लेखा पर्ची एवं पैन संशोधन का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि अग्रिम आदेश तक तथा एक दिन के लिए जिन शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध किया गया है और जिनकी आख्या खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से बीएसए को प्रेषित है, ऐसे शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द बहाल किया जाए। यहां पर कोषाध्यक्ष राम आशीष मौर्य, राम अनुज यादव, संजय सिंह, केसी मिश्र, राजीव यादव,विनोद शर्मा, शिव कुमार मौर्य,विजय प्रकाश मिश्र, दिनेश शुक्ला, आरिफ नियाज़, राजेश पांडेय आदि रहे।

हिन्दुस्तान से साभार

%d bloggers like this: