जयपुर: निकाले गए सफाई कर्मियों का कार्य बहाली के लिए आंदोलन जारी

एमएनआईटी में पिछले 20 वर्षों से कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार ने हटा दिया। जिसके बाद हटाए गए सफाई कर्मचारियों का शुरू हुआ धरना सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा।

जयपुर। एमएनआईटी में पिछले 20 वर्षों से ठेकेदारी प्रथा के तहत कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार ने हटा दिया। जिसके बाद हटाए गए सफाई कर्मचारियों का शुरू हुआ धरना सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा। हटाए गए महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय सहायक कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा व एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सेन भी शामिल हुए। धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगें जायज हैं।

साथ ही कहा कि ठेकेदार को तुरंत हठाए गए सभी सफाई कर्मचारियों को वापस नौकरी पर लेना होगा। यदि ठेकेदार ऐसा नहीं करता है तो कर्मचारियों के आंदोलन को तेज किया जाएगा। एमएनआईटी प्रशासन को भी ठेकेदार को निर्देश देना चाहिए, ताकि सभी कर्मचारी वापस काम पर आ सके।

पत्रिका से साभार

%d bloggers like this: