श्रमिक संयुक्त मोर्चा की अगुवाई मे इन्टरार्क किच्छा धरना स्थल पर दीपावली भाईचारा उत्सव

इन्टरार्क प्रबंधन द्वारा रची जा रही साजिश, मजदूरों को संगठन से तोड़ने के लिए ने लगाया एड़ी चोटी का जोर। प्रबंधन ने कहा यूनियन छोड़ दो अन्यथा बंद हो जाएगी फैक्ट्री।

किच्छा (उत्तराखंड)। आज इन्टरार्क मजदूर संगठन के किच्छा धरना स्थल पर श्रमिक संयुक्त मोर्चा ऊधम सिंह नगर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम दीपावली भाईचारा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मजदूर प्रतिनिधि उपस्थित हुए और दीपावली के अवसर पर अपनी खुशियों को इन्टरार्क के साथियों के बीच में साझा किया, मजदूरों में मिठाईयां बांटी गई और मजदूरों के आपसी भाईचारे की एक मिसाल पेश की।

इस दौरान राने मद्रास एंप्लाइज यूनियन की ओर से ₹2000 की सहयोग राशि भी इन्टरार्क मजदूर संगठन को प्रदान की गई। जबकि महिंद्रा कर्मकार यूनियन ने ₹3000 का आर्थिक सहयोग दिया।

कार्यक्रम में मजदूर सहयोग केंद्र के अध्यक्ष मुकुल, श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के शहर सचिव दिनेश चंद्र भट्ट, भगवती श्रमिक संगठन के कोषाध्यक्ष ठाकुर सिंह, राने मद्रास एंप्लाइज यूनियन के साथी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के अन्य साथी उपस्थित हुए।

अपने वक्तव्यों में मजदूर प्रतिनिधियों द्वारा कहा गया कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन्टरार्क कंपनी प्रबंधन द्वारा जिस तरह से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है इसके विरुद्ध जल्द ही सिडकुल के सभी यूनियन लामबंद होकर हल्ला बोल करेंगे और मजदूर किसानों का संगम मजदूरों और किसानों पर किए जा रहे हमले का सामना अपनी एकता और ताकत के दम पर करेगा इसकी शुरुआत 18 नवंबर से कर दी जाएगी।

वक्ताओं ने कहा कि समय रहते प्रशासन और कंपनी प्रबंधक  इन्टरार्क समेत उधम सिंह नगर के अन्य मजदूरों की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा परिणाम गंभीर होगा।

वक्ताओं द्वारा कहा गया कि इन्टरार्क कंपनी प्रबंधक द्वारा 600 मजदूरो का बोनस दिवाली पर न देना अमानवीयता को दर्शाता है। बोनस मजदूरों का हक है और बोनस एक्ट के तहत कंपनी प्रबंधन को बोनस देना ही पड़ेगा। बोनस ना देना आपराधिक गतिविधि की श्रेणी में आता है जिसका सामना कंपनी प्रबंधकों को करना पड़ेगा।

इन्टरार्क कंपनी प्रबंधकों द्वारा संगठन से जुड़े मजदूरों को तोड़ने की रणनीति पर काम किया जा रहा है जिसके अंतर्गत चाटुकार मजदूरों द्वारा व इंजीनियर सुपरवाइजरों द्वारा लगातार संगठन के मजदूरों के साथ फोन से संपर्क साधा जा रहा है और कहा जा रहा है कि संगठन और यूनियन को छोड़कर कंपनी में अपने आप को समर्पित कर दो अन्यथा फैक्ट्री बंद हो जाएगी।

कंपनी प्रबंधकों की यह हरकतें आश्चर्यजनक है।

जिन मजदूरों से फैक्ट्री मालिक, प्रबंधन इतनी नफरत करते हैं कि मजदूरों की दीवाली काली करने और परिवार की खुशियां छीन लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी हो, उन्हें मजदूरों को आज संगठन से तोड़ने की क्या आवश्यकता पड़ गई है।

यह सोचने का विषय है कि संगठन के जिन सदस्यों से चाटुकारों द्वारा संपर्क साधा गया संगठन के सदस्यों एवं उनके परिवार की महिलाओं द्वारा उनको स्पष्ट संदेश दे दिया गया है की अपने सम्मानजनक समझौते के साथ ही फैक्ट्री में मजदूर जाएगा अन्यथा अपने हक एवं अधिकारों की लड़ाई को जारी रखेगा।

आज की सभा में सैकड़ों मजदूर उपस्थित रहे। इस दौरान इन्टरार्क मज़दूर संगठन ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष दलजीत, इन्टरार्क मज़दूर संगठन किच्छा के अध्यक्ष राकेश, महामंत्री पान मोहम्मद ने भी सभा को संबोधित किया।

%d bloggers like this: