एमपी: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट; बच्चों सहित कम से कम 4 लोगों की मौत, 7 गंभीर

विस्फोट इतना भयानक था कि पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। मृतकों में एक महिला, दो बच्चे एक पुरुष शामिल हैं। दर्जनों लोगों और बच्चों के दबे होने की आशंका है। फैक्ट्री रिहायशी इलाके में था।

मध्यप्रदेश के मुरैना में गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री/गोदाम में विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। चार लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। मृतकों में एक महिला, दो बच्चे एक पुरुष शामिल हैं।

खबर के अनुसार हादसा सुबह 11:30 बजे हुआ है। विस्फोट काफी तीव्र था, जिसके चलते गोदाम ध्वस्त हो गया। इसी गोदाम में कुछ किराएदार रहते थे, जिनके मलबे में दबने की आशंका है। आशंका जताई जा रही है इस मलबे में आधा दर्जन लोग और बच्चे दबे हुए हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार पटाखा गोदाम बामौर नगर में जैतपुर रोड पर स्थित है। गोदाम में विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई। विस्फोट इतना भयानक था कि पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। गोदाम रिहायशी इलाके में था।

बताया जा रहा है कि बामौर थाना इलाके के जैतपुरा गांव में दो मंजिल मकान में अवैध तरीके से पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी और इससे अचानक विस्फोट होने के कारण पूरा मकान चपेट में आ गया, जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है।

खबर लिखे जाने तक प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। फिलहाल घायलों को निकालने का काम जारी है। जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें गंभीर 4 को ग्वालियर के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

चंबल रेंज के आईजी राकेश चावला ने कहा कि बानमौर पुलिस स्टेशन इलाके में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक लापता है। मलबे में दबने से सात लोग घायल हुए हैं। कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है।

%d bloggers like this: