तेलंगाना: ऐलेना फूड प्रोसेसिंग कंपनी में दो माह से बंधक आठ मज़दूर पहुंचे घर; बकाया का संघर्ष जारी

दलाल प्रतिमाह 14 हजार मज़दूरी दिलाने का झांसा देकर बिहार से आठ मज़दूरों को जहीराबाद स्थित ऐलेना कंपनी लाए और 80 हजार रुपये लेकर कंपनी के हवाले कर फरार हो गए थे।

पत्ताबाड़ी (दुमका) : समाज सेवी हाबिल मुर्मू, जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र व हैदराबाद की प्रवासी सहायता एवं सूचना नेटवर्क शाखा के सामूहिक कोशिश से तेलंगाना राज्य के जहीराबाद जिला में ऐलेना फूड प्रोसेसिंग कंपनी में दो माह से बंधक आठ मजदूर रविवार की अहले सुबह घर वापस आ गए। ये सभी श्रमिक रांगा और खाड़ूकदमा के रहने वाले हैं।

मजदूरों के स्वजन ने हाबिल के साथ 14 सितंबर को शिकारीपाड़ा थाने जाकर प्रभारी संजय सुमन को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। बताया था कि पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र के कैराछातर गांव का मेठ मुजफ्फर अंसारी और उसकी पत्नी सफीना बीवी सभी आठ मजदूरों को प्रतिमाह 14 हजार मजदूरी दिलाने का झांसा देकर जहीराबाद जिला स्थित ऐलेना फूड प्रोसेसिंग कंपनी में लेकर गए थे। वहां पर दंपती ने मजदूरी के एवज में कंपनी से 80 हजार रुपये ले लिया और सभी को कंपनी के हवाल कर वहां से भाग निकला था।

बगैर मजदूरी दिए जबरन दबाव देकर काम कराने का शिकायत पर थाना से कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने आश्वासन के सिवा कुछ नहीं किया। बंधक मजदूर ने कंपनी के ठेकेदार से वेतन मांगा तो उसने साफ कहा कि मेठ और उसकी पत्नी रुपया लेकर चली गई है। सभी को अब केवल मन लगाकर काम करना है। गाली-गलौज व मार-पीट कर मोबाइल छीन लिया। कुछ दिन बाद ठेकेदार ने फोन वापस किया तो घर के सदस्यों से बात कर सारी स्थिति की जानकारी दी। समाज सेवी हैदराबाद के प्रवासी सहायता एवं सूचना नेटवर्क के रजनी से बात की। इसके बाद कंपनी प्रबंधन मजदूरी सारा पैसा दिए बगैर घर भेज दिया। पांच हजार व ट्रेन के टिकट के अलावा बकाया पैसा तक नहीं दिया। हाबिल ने कहा कि दंपती पर कार्रवाई व हड़पे गए 80 हजार रुपया के लिए थाना के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।

जागरण से साभार

%d bloggers like this: