बिहार: न्यूनतम मज़दूरी लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे बीड़ी मज़दूर

मांगें: बीड़ी मजदूरों के लिए निर्धारित न्यूनतम मज़दूरी मिले, बीड़ी सिंगार अधिनियम के प्रावधान लागू हो, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन का लाभ देने आदि।
स्थानीय मूसा मेमोरियल स्कूल परिसर में शनिवार को बीड़ी मजदूरों को आम सभा हुई। इसमें सैकड़ों महिला-पुरुष बीड़ी मजदूर शामिल हुए।सभा की अध्यक्षता बिहार स्टेट बीड़ी मजबूर यूनियन की स्थानीय शाखा अध्यक्ष मो0 सुल्तान ने किया । सभा का संचालन यूनियन के सचिव कॉ. लक्ष्मी कान्त शुक्ला ने किया। इस दौरान उन्होंने नियम और कायदों के बारे में विस्तार से समझाया।
सभा में बीड़ी मजदूरों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी लागू करने, बीड़ी सिंगार अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने, सभी बेघर मजदूरों को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ देने, सभी बीड़ी मजदूरों को वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन का लाभ देने तथा बीड़ी मजदूरों के लिए वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की ।
मांग को लेकर आंदोलन एवं हड़ताल का फैसला लिया गया। आम सभा में मो सलीम,मो अलीम, मो एकबाल, दाना खातून, असगरी खातुन, नाजमा खातुन, सरीता देवी, जैनव खातुन, शाहजादी खातून, ललिता देवी के साथ जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक महेश बाण्डो मुख्य रूप से उपस्थित थे।
दैनिक भास्कर से साभार