पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जारी रहेगा अनशन

शिमला। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का क्रमिक अनशन जारी है। मंगलवार को कर्मचारियों के अनशन को एक माह पूरा हो गया। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से पेंशन बहाली को लेकर कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं। ऐसे में कर्मचारी भी क्रमिक अनशन जारी रखे हुए हैं।

एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 13 अगस्त से लगातार शिमला में अनशन जारी है। पहली सितंबर से प्रदेश के बाकी संसदीय क्षेत्रों में भी क्रमिक अनशन जारी है। लेकिन सरकार अभी तक कोई पहल नहीं कर रही। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए। याद दिलाया कि अब तक जितने भी प्रदर्शन हुए हैं, उनमें हजारों की संख्या में कर्मचारी एकजुट हुए हैं। ऐसे में सरकार को जल्द इस बारे में घोषणा करनी चाहिए। कहा कि अब प्रदेश के कर्मचारियों के साथ उनके परिवार भी मन बना चुके हैं कि प्रदेश की सत्ता पर उसी पार्टी की सरकार बनेगी जो पेंशन बहाल करेगा।

भाजपा सरकार कर्मचारियों की यह मांग पूरी कर अपना मिशन रीपीट का सपना पूरा कर सकती है। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए भरोसा जताया कि जल्द ही सीएम एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों की भावनाओं को समझते हुए उनके लिए पेंशन बहाली की बड़ी घोषणा करेंगे।

%d bloggers like this: