रसोइयों ने दी आंदोलन की चेतावनी; 26 सितंबर को बस्ती में होगा महासम्मेलन

बिना कारण निकालने, उत्पीड़न व मानदेय भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर रसोइयो ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

संतकबीरनगर। मिड-डे मील रसोइयां कर्मचारी यूनियन की बैठक रविवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद परिसर में जिलाध्यक्ष रमा गोंड की अध्यक्षता में हुई। इसमें रसोइयो के उत्पीड़न व मानदेय भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। रसोइयो ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में यूनियन के जिला सचिव जगराम प्रसाद गोंड ने कहा कि तमाम रसोइयों को बिना कारण के निकाला जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने रसोइयों को परेशान किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष रमा गोंड ने कहा कि रसोइयों के मानदेय का कई महीने से भुगतान नहीं हुआ है। जिसके कारण रसोइयो का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को बस्ती में राज्य कमेटी के आह्वान पर महासम्मेलन आयोजित होगा, इसमें अधिक से अधिक संख्या में रसोइया प्रतिभाग करें। बैठक में सावित्री देवी, अनीता देवी, दुर्गावती देवी, परमशीला, जानकी देवी, बुधना देवी, सुमित्रा देवी आदि मौजूद रही।

%d bloggers like this: