11 महीने से वेतन नहीं; सफाई कर्मचारी बोले- सुनवाई न हुई तो आंदोलन को होंगे बाध्य

आरोप लगाया कि वेतन मांगने पर चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। मामले की शिकायत अधिकारियों से भी की, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

बांदा में सफाई कर्मचारियों ने मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि नगर पंचायत से 11 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है जिससे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है।

हमीरपुर के नगर पंचायत गोहांड से सोमवार को लगभग 24 सफाई कर्मियों ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। सफाई कर्मियों ने बताया कि वह कार्य स्थल पर समय से नियमित सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है।

आरोप लगाया कि वेतन मांगने पर चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। मामले की शिकायत अधिकारियों से भी की, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

सफाई कर्मचारी कालका प्रसाद ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को सप्ताहिक व वार्षिक छुट्टियां दी जाए। तानाशाही रवैया से सफाई कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है।कर्मचारियों द्वारा समस्याएं से अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की हो रही है। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो सभी सफाई कर्मचारी आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे को बाध्य होंगे।

दैनिक भास्कर से साभार

About Post Author