भिलाई : बेहतर वेतन व अन्य मांगों के लेकर सेल के ठेका मज़दूर करेंगे आंदोलन

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन 20 से 25 मई तक विरोध प्रदर्शन करेंगे, ठेका श्रमिकों की बेहतर वेतन समझौता सहित अन्य मांगों को उठाएंगे।

स्टील वर्कर फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीटू) के आह्वान पर सेल की तमाम इकाइयों में काम कर रहे ठेका श्रमिक 25 मई को विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरेंगे। सम्मानजनक वेतन समझौता सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध करने के लिए सीटू ने 20 से 25 मई तक अलग-अलग कार्यक्रम तय किये गए हैं।

अपने विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू भिलाई ने एक बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 से 25 मई तक वह लोग तय कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन करेंगे। ऐसा करके वो श्रमिको की हक की आवाज दिल्ली तक पहुंचाएंगे। इससे आगामी एन.जे.सी.एस. सब कमेटी की बैठक में ठेका श्रमिकों की बेहत्तर वेतन समझौता सहित अन्य मांगों पर मुहर लग सकेगी। बैठक के दौरान हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने आंदोलन की रणनीति बनाई। इसी रणनीति के आधार पर सभी ठेका श्रमिक आंदोलन करेंगे।

25 मई को दोपहर 2 बजे से सैकड़ों की संख्या ठेका श्रमिक इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इनका विरोध प्रदर्शन शाम 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद 6 बजे इक्यूपमेंट चौक से इस्पात भवन तक पैदल मार्च व इस्पात भवन के समक्ष पहुंच कर डायरेक्टर इंचार्ज के नाम ठेका श्रमिकों की मांगों पर 13 सूत्रीय मांग पत्र सौपा जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू, नियमित कर्मी, ठेका श्रमिक सहित तमाम श्रमिक संगठनों के लोग व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

दैनिक भास्कर से साभार

About Post Author