हरियाणा : आंगनबाड़ी केंद्रों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन

प्ले वे स्कूलों के नाम पर आंगनबाड़ी केंद्रों के निजीकरण जैसे जन विरोधी कदम के खिलाफ आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लगाकर प्रदर्शन हुआ।

हिसार। आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले वे स्कूलों के नाम पर एनजीओ को सौंपे जाने के विरोध में आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन ने वीरवार को लघु सचिवालय के समक्ष धरना दिया। प्रदर्शन की अध्यक्षता आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की जिला प्रधान बिमला राठी ने की।

उन्होंने कहा कि प्ले वे स्कूलों के नाम पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निजीकरण किया जा रहा है। इस जन विरोधी कदम के खिलाफ आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लगा दिए हैं। ये ताले तब खुलेंगे जब सरकार और महिला एवं बाल विभाग की मंत्री आंदोलनकारी आंगनबाड़ी वर्कर्स का दमन बंद करेगी। उन्होंने बर्खास्त यूनियन नेता कमला दयोरा को बहाल करने, झूठे मुकदमे खारिज करने की भी मांग उठाई है। इस मौके पर जिला उपप्रधान कमलेश बूरा, राजबाला सहारण, सुशीला जांगड़ा, शीला, निशा, पार्वती, सुमन राठी, कलावती, सूरजपति, बीरमती, कृष्णा, पावन, निशा, प्रियंका, बीना मौजूद रही।

अमर उजाला से साभार

About Post Author

भूली-बिसरी ख़बरे