निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन

मजदूर विरोधी नीति एवं रेल संपतियो के निजीकरण का विरोध, रेलकर्मियों को कोरोना वारियर घोषित करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ।

उज्जै। रेलवे के निजीकरण व मांगों को लेकर बुधवार को रेलवे कर्मचारियों ने एकीक्रत क्रू लाबी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के आह्वान पर भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीति एवं रेलवे में लगातार केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रेलवे की संपतियो के निजीकरण किए जाने, रेलकर्मियों को कोरोना वारियर घोषित करने व चिकित्सा खर्च की प्रतिपूर्ति, लंबे समय से रिक्त पदों को शीघ्र भरने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने बुधवार को स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा, शाखा सचिव रवींद्रकुमार उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे।

About Post Author

भूली-बिसरी ख़बरे