कार्टून : मोदी-कॉरपोरेट यारी के खिलाफ भारत बंद

मोदी सरकार ने किया किसान-मज़दूर मेहनतकश जनता का हर किस्म का रास्ता बंद; जनता करेगी ‘भारत बंद’

मोदी सरकार को ऐसा मोतियाबिंद है, जिसे ना तो काले कृषि क़ानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर 10 माह से संघर्षरत किसान दिख रहे हैं, ना मज़दूर विरोधी श्रम संहिताओं के खिलाफ मज़दूर और ना ही सुरस की तरह मुँह फले महँगाई से त्रस्त जनता। उसकी निगाहें महज और ज्यादा मुनाफा निगलने को आतुर कॉरपोरेट मित्रों की भलाई ही देख रही हैं!

कार्टून साभार न्यूज क्लिक

%d bloggers like this: