एक और हादसा : हिंदुस्तान टायर्स, लुधियाना में लगी भीषण आग

आग बुझाने का काम जारी, जन क्षति की अभी खबर नहीं

लुधियाना (पंजाब)। आरके रोड स्थित हिंदुस्तान टायर्स में आज तड़के आग लगी जिसकी वजह से फैक्ट्री में पड़ा सारा सामान व मशीनरी जलकर राख हो गई। फैक्ट्री के अंदर टायर ट्यूब होने के कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है। अभी तक किसी के फंसे होने या जन-माल की जानकारी नहीं मिल सकी है।

फायर ब्रिगेड सुबह से आग बुझाने में जुटी है लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए अब तक 125 से ज्यादा फायर टेंडर इस्तेमाल कर लिए हैं।

आग भयावह है और माल रबड़ का होने के कारण बुझाने में परेशानी हो रही है। अनुमान के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि फैक्ट्री मालिक अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

फायर अफसर जसविंदर सिंह ने बताया कि सवा चार बजे उन्हें कंट्रोल रूम पर सूचना मिली। वे तुरंत तीन फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझानी शुरू की। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में रबड़ होने के कारण आग सुलगती गई और आग ने भयानक रूप धारण कर दिया। उन्होंने बताया कि जैसे जैसे आग फैलने लगी तो उन्होंने फायर टेंडर बुलाने शुरू किए।

About Post Author