महाराष्ट्र : सरकारी अस्पोताल की नर्से 48 घंटे की हड़ताल पर, बेमियादी हड़ताल की चेतावनी

राज्यष के 24 जिलों के नर्स इस हड़ताल में शामिल

मुंबई। पदोन्नति और COVID भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकारी अस्‍पताल की सभी नर्से 48 घंटे की हड़ताल पर हैं। मुंबई के जेजे अस्‍पताल की 1300 नर्स समेत राज्‍य के 24 जिलों के नर्स इस हड़ताल में शामिल हैं। महाराष्ट्र नर्सेज एसोसिएशन की मांग है कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

गौरतलब है कि नागपुर में सरकारी अस्‍पताल की 725 नर्से सोमवार को 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर थीं। हालांकि हड़ताल का समय ऐसा रखा गया था जिससे किसी भी तरह का कामकाज प्रभावित न हो सके। मेयो की 350 और मेडिकल की 375 नर्सों ने अपनी विभिन्‍न मांगों को लेकर ये हड़ताल की थी। नर्सो की मांग थी कि उन्‍हें नर्सिंग भत्‍ता, कोविड भत्‍ता, पदोन्‍नति और अवकाश की सुविधा दी जाये।

अपनी मांगों को लेकर नर्स एसोसिएशन ने मुख्‍यमंत्री, उपमुख्‍यमंत्री समेत राज्‍य के चिकित्‍सा शिक्षा व संशोधन विभाग के मंत्रियों को पत्र सौंपा गया था। मंगलवार को भी दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की गई थी। मांगे न मानने पर 23 और 24 जून को पूरे दिन हड़ताल की चेतावनी दी गई थी।

जागरण से साभार

About Post Author

भूली-बिसरी ख़बरे