रेलवे निजीकरण के विरोध में कर्मियों का धरना

कहा केंद्र सरकार सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेचने पर आमादा

बलिया। फेफना रेलवे स्टेशन के पास रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने निजीकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा गया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बेचने पर आमादा है। जनता पर सीधा असर पड़ रहा है। किराया तीन गुना बढ़ गया है। प्लेटफॉर्म टिकट दो रुपये से, 5, 10 और अब 30 रुपये का कर दिया गया है। कहा कि कुछ ही दिनों में ट्रेनों का नाम निजी कंपनियों के नाम पर रख दिया जाएगा। फेरी विक्रेताओं, दुकानदारों पर आफत आ गई है।

सदस्यों ने पहले की तरह सस्ते ट्रेनों के संचालन की मांग की। सगरपाली, रेवती व रसड़ा रेलवे स्टेशनों को हाल्ट न बनाया जाए। निजीकरण पर रोक लगाई जाए। मौके पर जनार्दन सिंह, अवधेश सिंह, शिवानंद, बलिराम सिंह, प्रानेस कुमार, अशोक कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंह, कैलाश यादव, परमात्मा नंद राय, हसन जावेद, शिवाजी, नीतिश कुमार आदि शामिल रहे।

अमर उजाला से साभार

About Post Author