बैंकों के निजीकरण के खिलाफ कर्मियों ने निकाली पदयात्रा

विरोध आंदोलन में अधिकारी-कर्मचारी एकसाथ

शुक्रवार शाम को राजपुर रोड स्थित केनरा बैंक के बाहर बैंककर्मी इकट्ठा हुए। यहां से ऑल इंडिया नेशनलाइज्ड बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के बैनर तले बैंककर्मियों ने गांधी पार्क तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के विरोध में नारेबाजी की गई। फेडरेशन के राज्य सचिव इंद्र सिंह परमार ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सार्वजनिक बैंकों ने अहम भूमिका निभाई है। ये बैंक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में भी मददगार साबित हुए हैं।

कहा कि अगर इन बैंकों को निजी हाथों में सौंप दिया गया तो इसका नुकसान आमजन को भुगतना पड़ेगा। बैंकों में मिलने वाली कई सुविधाएं खत्म हो जाएंगी। इस अवसर पर फेडरेशन अध्यक्ष दीपक रावत, उपाध्यक्ष शिखर जोशी, शार्दुल ढौंडियाल, करन सिंह चौहान, एसडी जोशी, एएस भाकुनी आदि उपस्थित रहे।

अमर उजाला से साभार

About Post Author