आठ माह से वेतन ना मिलने से सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

आक्रोश : हर बार मिलाता है केवल आश्वासन

आश्वासनों के बाद भी वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारी नगर पंचायत परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी कर वेतन दिलाने की मांग की और नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी की कार्य प्रणाली के कारण आठ माह से वेतन नही मिलने का आरोप लगाया हैं।

नगर पंचायत पिरान कलियर में सफाई कर्मचारी वेतन दिलाने की मांग को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे है। कुछ दिनों पूर्व भी सफ़ाई कर्मचारियों और ऑफिस स्टाफ ने नगर पंचायत कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान नगर अध्यक्ष ने वार्ता कर सभी कर्मचारियों का शीघ्र वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद धरना खत्म हो गया था।

इसके बावजूद वेतन नहीं मिला तो एक बार फिर से सफाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर नगर पंचायत के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। कर्मचारियों का कहना हैं कि ईओ विनोद कुमार श्रय पिछले पांच माह से कार्यालय में नही आ रहे है जिसके कारण आठ माह का वेतन नही मिल पा रहा हैं। फोन पर सम्पर्क करने पर कोई जवाब नही देते हैं ,ऐसे कर्मचारियों के सामने घर खर्ज चलाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

धरना प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी लिपिक मोहम्मद अहसान कुरैशी, गौरव निषाद, गौरव पाल, सुभान अली, हिमांषु शर्मा, अंकित सैनी, कादर खान,रजिया,अमित, वाजिद, सोनू, बिरला, दीपक, अंकित, राजू, संजय, मनोज, बबिता, संजना, माजिदा, रेखा, विकास, राशिद, शौकीन, रवि, दिनेश, शिवा, विशाल, पिंटू, रमेश बबली, मोनी, मुनीश, उस्मान, नरेंद्र, सागर, वाजिद मज़कूर मिन्नी, मोनू आदि मौजूद रहे।

About Post Author

भूली-बिसरी ख़बरे