शूटर वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी पर लगाया ठगी का आरोप

दर्ज कराया मुकदमा

अंतर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और दो अन्य पर ठगी का आरोप लगाते हुए अदालत का दरबाज़ा खटखटाया है। वर्तिका ने केंद्रीय मंत्री, उनके निजी सचिव विजय गुप्ता और डॉ.रजनीश सिंह पर केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर 25 लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है।

इस मामले की सुनवाई के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2 जनवरी की तारीख तय की है। पहली सुनवाई के बाद तय किया जाएगा कि मामला उसके अधिकार क्षेत्र में आता है या नहीं। शूटर ने आरोप लगाया कि मंत्री के करीबी लोगों ने उसे एक फर्जी पत्र जारी किया, जिसमें उन्हें केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री के दो “सहयोगी” विजय गुप्ता और रजनीश सिंह ने शुरू में उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग की और फिर राशि को घटाकर 25 लाख रुपये कर दिया।

शूटर ने यह भी आरोप लगाया कि उन में से एक ने उनसे अश्लील तरीके से बात की थी। हालांकि, 23 नवंबर को, गुप्ता ने शूटर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अमेठी जिले के मुसाफिरखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत में उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाने और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था।शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शूटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। वर्तिका सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ शिकायत तब की गई जब उन्होने “भ्रष्टाचार” को उजागर करने की धमकी दी गई थी।

बता दें स्मृति ईरानी अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं। इस दौरान उन्होने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। स्मृति ने कहा “कहा, “2014 का वह दंगल मैं आज भी भूल नहीं पाऊंगी। जब गांव-गांव जनता से मिलने के बाद अमेठी का सच उजागर हुआ। वर्षों से जिस परिवार ने अमेठी की पुण्य भूमि से अपनी राजनीति को सींचा, उस परिवार ने अमेठी की जनता को विकास से जानबूझकर दूर रखा। विकास की दृष्टि से अमेठी की जनता का तिरस्कार किया, ताकि वह सोने के महलों में रह सकें।”

जनसत्ता से साभार

About Post Author

भूली-बिसरी ख़बरे