राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए सभी वर्ग कर रहे हैं तैयारी

निजीकरण, छंटनी व ठेका प्रणाली के विरोध में शिक्षक संघ 26 को करेगा हड़ताल

झज्जर (हरियाणा)। राज्य शिक्षक तालमेल समिति हरियाणा के आह्वान पर 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए अलग-अलग विभागों में जागरूकता कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

राज्य शिक्षक तालमेल समिति हरियाणा के आह्वान पर बैठक हुई जिसमें कर्मचारी नेताओं ने बताया कि केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संगठनों की सैकड़ों स्वतंत्र फैडरेशनों के आह्वान पर वेतनमान, निजीकरण, छंटनी, ठेकाप्रणाली, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधनों व लोकतांत्रिक अधिकारों पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ देश के श्रमिक व कर्मचारी 26 नवंबर को एक दिन की हड़ताल पर जा रहे हैं।

इसी माैके पर देश के 200 से ज्यादा किसान संगठन राजधानी दिल्ली में जाकर जनविरोधी सत्ता को चुनौती देंगे।

बैठक की अध्यक्षता राजबीर दहिया तथा संचालन रमेश जाखड़ ने किया। मुख्य वक्ता शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान सतबीर देशवाल ने बताया कि 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए अलग-अलग विभागों में जागरूकता कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।

जिला कमेटी अलग अलग टीमों का गठन करके विभिन्न स्कूलों में कई मुद्दों के साथ जाएगी।

बैठक में नरेश, मास्टर वर्ग एसोसिएशन प्रधान; विजयपाल यादव, जिला प्रधान शारीरिक शिक्षक संघ; हजरस, जिला प्रधान; विजय, लैक्चरर वैलफेयर एसोसिएशन; अनूप दलाल, राजकीय प्राथमिक शिक्षक; रमेश दहिया,अनिल जिला प्रधान कला अध्यापक संघ; ईश्वर; जिला सचिव अध्यापक संघ; देवेंद्र, पीटीआई जिला प्रधान शामिल रहे।

शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान विजयपाल यादव तथा हजरस के प्रधान विजय कुमार ने संयुक्त रुप से 26 नवंबर काे होने वाली देशव्यापी हड़ताल बारे विस्तृत जानकारी दी। 26 नवंबर को श्री राम पार्क में इकट्ठा हो करके शहर में शांति पूर्वक विरोध रोड प्रदर्शन अंबेडकर चौक तक करेंगे।

राष्ट्रव्यापी हड़ताल की प्रमुख माँगें-

निजीकरण पर रोक, पीटीआई सहित सभी हटाए गए कर्मचारियों की सेवा बहाली, पुरानी पेंशन की बहाली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति मे संगठन द्वारा सुझाए संशोधन किए जाएं। मंहगाई भत्ते व एलटीसी से रोक हटे, पंजाब के समान वेतनमान, बिजली संशोधन बिल 2020 वापस हो, किसान विरोधी बिल वापिस हो, सभी गैर आय करदाताओं को 7500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएं।

About Post Author