रेलवे के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

प्लेटफार्म पर निकाला मार्च, मनाया काला दिवस

मुजफ्फरपुर। रेलवे के निजीकरण व निगमीकरण के विरोध में शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के सदस्यों ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। यूनियन की ओर से काला दिवस मनाया गया। इस दौरान रेल मजदूर यूनियन व एआरटीओ के रेलकर्मियों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार के विरोध में प्लेटफार्म पर मार्च निकाला।

यूनियन की ओर से रेलवे प्रशासन से मांग की गई कि रेलवे का निजीकरण व निगमीकरण करना बंद किया जाए। न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाए। डीए जो फ्रिज कर दिया गया है उसे तत्काल हटाकर महंगाई भत्ता लागू करें। केंद्र सरकार, कोरोना काल में कार्यरत रेल कर्मियों का 50 लाख का बीमा कराए। इसके अलावे कई मांग यूनियन की ओर से रखा गया। प्रदर्शन में मंडल मंत्री विजय सिंह, शाखा सचिव मो. बशीर अहमद, केंद्रीय संगठन मंत्री लालबाबू राय, बीके सिन्हा आदि थे।

About Post Author