किसानों व मजदूरों ने एसएसपी व डीसी दफ्तर घेरा

DJLEÀFEÀF´Fe AüS OeÀFe ImY Qµ°FS ImY ÀFF¸F³Fm ¸FFa¦Fûa IYû »FmIYS ²FS³FF »F¦FFE dIYÀFF³F ¸FþQìS ÀFa§F¿FÊ IY¸FmMe ImY ³Fm°FF ÀF°F³FF¸F dÀFaW ´F³³F¼ AüS ÀF¼£FdUaQi dÀFaW ÀF·FSFa

दर्ज धारा 306 रद किया जाए

फिरोजपुर : किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों, मजदूरों व महिलाओं ने डीसी और एसएसपी फिरोजपुर का ऑफिस घेरा। प्रदर्शनकारियों ने पक्का मोर्चा लगा मांगें मनवाने के लिए पुलिस व सिविल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदेश प्रधान सतनाम सिंह पन्नु, सुखविंद्र सिंह सभरां, जिला प्रधान इंद्रजीत सिंह कलीवाला आदि ने मांग की कि जीरा थाने में दर्ज किया धारा 306 तहत दर्ज मामला रद किया जाए। जमीन के मामले में एसडीएम जीरा की तरफ से सियासी दबाव में की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही किसानों व मजदूरों की अन्य जायज मांगों को तुरंत पूरा किया जाए। किसान नेताओं ने कहा कि यदि किसानों की सभी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में पुलिस व सिविल प्रशासन को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं।

इससे हर वर्ग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर है। कैप्टन सरकार अपने वादों से मुकर रही है। इस मौके पर रणबीर सिंह राणा, साहिब सिंह दीनेके, धर्म सिंह, अमनदीप सिंह कच्चरभन्न, सुरिद्र सिंह घुदुवाला, लखविंद्र सिंह बस्ती नामदेव, मंगल सिंह, सुखवंत सिंह, सुरजीत सिंह, रछपाल सिंह, अंग्रेज सिंह, रणजीत सिंह, गुरमेल सिंह, हरफूल सिंह, नछत्तर सिह, मेजर सिंह, बलकार सिंह आदि ने भी विचार रखे।

About Post Author

भूली-बिसरी ख़बरे