दिल्ली अनाज मंडी में भीषण आग 43 लोग मरे।

नयी दिल्ली, आठ दिसम्बर , राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। करीब 67 लोगों को घटनास्थल से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि पुरानी दिल्ली स्थित भीड़भाड़ वाले आवासीय इलाके में चलाई जा रही फैक्ट्री में आग लगने के समय 50 से अधिक लोग थे। खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री में भारी मात्रा में कागज और गत्ते रखे हुए थे जिन में आग लगी है फैक्ट्री में काम करने वाले ज्यादातर 15 से 18 साल के युवक है।

दमकल के अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है।

फिलहाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़ितों के लिए 10 लाख रुपए सहायता राशि की घोषणा की है।

About Post Author