होंडा आंदोलन : यूनियन को मिला समझौते का आश्वासन

14वें दिन भी जारी रहा आंदोलन, 20 को होगा आगे की रणनीति का निर्णय

दिल्ली। मानेसर स्थिति होंडा प्लांट में चल रहा श्रमिकों का आंदोलन 14 वें दिन भी जारी रहा। कोर्ट के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने यूनियन को आश्वासन दिया कि दो दिनों में समझौते वार्ता का निपटारा कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद यूनियन ने 20 नवंबर को आगे की रणनीति बनाए जाने का निर्णय लिया।


18 नवंबर को श्रम विभाग के अधिकारी श्री अजय पाल, उप श्रमायुक्त, श्री रमेश आहूजा उपश्रमायुक्त, श्री मनीष कुमार सहायक श्रमायुक्त, श्री अभिषेक मलिक लेबर इंस्पेक्टर ने ट्रेड यूनियन को यह आश्वासन दिया कि समझौता वार्ता दो दिन के अंदर निपटा दिया जाएगा। साथ ही अनुरोध किया कि प्लांट के अंदर आंदोलन पर बैठे श्रमिकों की खराब हालत को देखते हुए उन्हें बाहर धरने पर बैठने दिया जाए, जिसे यूनियन ने मान लिया।


श्रमिक कामारेड सुरेस गोड़ की अगुवाई में एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए बाहर आये और बाहर बैठे सभी श्रमिक व ट्रेड यूनियन व सभी यूनियनों ने जोश के साथ श्रमिकों का स्वागत किया। आंदोलन के 14 वें दिन भी श्रमिकों का हौसला बुलन्द है। ट्रेड यूनियन की उपस्थिति में सभी को धरने पर बैठाते हुए 14 दिन भूखे प्यासे रहकर धरने को शांति पूर्वक चलाए जाने पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। यहां तय किया गया कि 20 तारीख को होंडा मैनेजमेंट व श्रम विभाग जो निर्णय लेगा, उसी आधार पर आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।


धरने को सम्बोधित करने वाले ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि कामरेड अनिल पवार, कामरेड राजकुमार, कामरेड कुलदीप जांघू मुकु यूनियन, कामरेड रामकुमार ।प्न्ज्न्ब्, कामरेड सुरेश गोड़ होण्डा यूनियन, कामरेड हरजीत ग्रोवर, पंकज अहिरे, रमेश समोता, बाल किशन शर्मा (बाली), रमेश प्रधान, हरिप्रकाश कपारो यूनियन, अजय कुमार एटक रेवाड़ी, नरेश कुमार हेमा यूनियन, जसबीर बैलसोनिक यूनियन, महावीर प्रसाद हीरो धारूहेड़ा, विनोद कुमार हाईलक्स यूनियन, प्रवीन कुमार मुंजाल शोवा यूनियन, कुलदीप नपिनो आटो यूनियन, राजीव रंजन डच्ज् यूनियन, जगपाल सिंह सुजुकी बाइक यूनियन, अमित, सुभाष, मुकेश कुमार, राम कृष्ण, सोमदत्त, महेस जसवाल, प्रदीप मलिक, नरेस कुमार, मुकेश यादव, रमेश प्रधान, दिनेस कुमार, अजित सिंह, सतीश गुर्जर एमके यूनियन, दिलसिंघर, सुबोध, राजकुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

About Post Author