होंडा मानेसर मजदूरों के संघर्ष के समर्थन में प्रदर्शन

फरीदाबाद, 17। नवम्बर इंकलाबी मजदूर केंद्र, ऑल वीनस वर्कर्स यूनियन, औद्योगिक ठेका मजदूर यूनियन एवं मौर्या उद्योग वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से वी. के. चौक फरीदाबाद पर गुड़गांव मानेसर स्थित होंडा कंपनी के मजदूरों की गैर कानूनी छंटनी के खिलाफ चल रहे संघर्ष के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया। ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌ ‌

सर्वविदित है कि 4 नवम्बर से हौंडा कंपनी के लगभग 2500 केजुअल मजदूर छंटनी व ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ स्थाई रोजगार के लिए कंपनी प्रबंधन से संघर्ष कर रहे हैं। कंपनी प्रबंधन आर्थिक मंदी का हवाला देकर छंटनी पर आमादा है। प्रदर्शनकारियों ने कंपनी प्रबंधकों द्वारा कि जा रही मजदूर विरोधी कार्रवाईयों की कठोर शब्दों में निंदा की तथा मांग की कि हरियाणा सरकार हस्तक्षेप कर छंटनी पर रोक लगाये तथा ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर सभी कैजुअल व कांट्रेक्ट वर्करों को परमानेंट नौकरी पर रखे।

प्रदर्शनकारियों में इंकलाबी मजदूर केंद्र से संजय मौर्या तथा सदस्य – कार्यकर्ता शामिल रहे, ऑल वीनस वर्कर्स यूनियन (फरीदाबाद) के प्रधान श्याम बाबू तथा वीरेंद्र चौधरी और यूनियन के अन्य पदाधिकारी, औद्योगिक ठेका मजदूर यूनियन (फरीदाबाद) से यूनियन के अध्यक्ष मनोज, महासचिव नितेश तथा यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य, मौर्य उद्योग वर्कर्स यूनियन (फरीदाबाद) से यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार तथा अन्य पदाधिकारी व सदस्य, परिवर्तनकामी छात्र संगठन से विवेक, गौतम व आदि छात्रों ने भागीदारी की तथा समाजसेवी सत्यवीर जी शामिल रहे।

प्रदर्शन में अलग-अलग कम्पनीयों के महिला और पुरुष मजदूर साथियों ने भी भागीदारी की ।

%d bloggers like this: