तेलंगाना में आरटीसी की हड़ताल तेज, 19 को तेलंगाना बंद का आह्वान

TSRTC Strike : 19 अक्टूबर को तेलंगाना बंद की घोषणा
हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) कर्मचारियों की जेएसी ने आंदोलन को तेज कर दिया है। जेएसी ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में तेलंगाना बंद का आह्वान किया है। जेएसी ने 19 अक्टूबर को तेलंगाना बंद की घोषणा की है। शनिवार को टीएसआरटीसी जेएसी और सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में तेलंगाना बंद की घोषणा की है।
इसे भी पढ़े- इतिहास: दमन के बीच संघर्षों का आगे बढ़ता दौर
इसी क्रम में जेएसी ने 13 अक्टूबर को तेलंगाना में वंटा वार्पु, 14 को सभी आरटीसी डिपो के सामने विरोध प्रदर्शन और आम सभाएं, 15 को रास्ता रोको, 16 को छात्रों की रैली, 17 को धूमधाम कार्यक्रम, 18 को बाइक रैली और 19 को तेलंगान बंद मनाया जाएगा।

दूसरी ओर सरकार ने आरटीसी की हड़ताल के चलते दशहरा छुट्टियों को 19 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। तेलंगाना में आरटीसी हड़ताल का आज नौवां दिन है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने कल भवन का घेराव किया। इस दौरान तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
इसे भी पढ़े- मुनाफे में चल रही है भारत की दूसरी बड़ी सरकारी तेल कंपनी भारत पैट्रोलियम का निजीकरण
पुलिस ने बस भवन के सामने आंदोलन पर उतरे आरटीसी जेएसी नेता अश्वत्थामा रेड्डी और बीजेपी नेता डॉ के लक्ष्मण को गिरफ्तार किया। इसके चलते आरटीसी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोध में नारे लगाये।
4 thoughts on “तेलंगाना में आरटीसी की हड़ताल तेज, 19 को तेलंगाना बंद का आह्वान”
Comments are closed.