ट्रेडिंग इंजीनियरिंग कंपनी के मज़दूर आंदोलित

7 माह से बकाया वेतन से फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन

हरिद्वार (उत्तराखंड), 9 अक्टूबर। आज सिडकुल भगवानपुर में ट्रेडिंग इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने 7 माह से बकाया वेतन भुगतान सहित विभिन्न माँगों को लेकर फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया।

मज़दूरों ने बताया कि पिछले 7 महीनों से उनका वेतन नहीं मिला है। कंपनी द्वारा दिसंबर 2017 से मज़दूरों का पीएफ जमा नहीं हुआ है, पिछले 1 वर्ष से ईएसआई का अंशदान जमा नहीं है। यह भी बताया कि स्टाफ का वेतन जुलाई 2018 से नहीं मिला है। इस अन्याय के ख़िलाफ़ मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा और आन्दोलन के लिए उन्हें बाध्य होना पड़ा।

इसे भी देखें- मज़दूरों की अजीब दास्तां है ये…

प्रदर्शन के साथ मजदूरों ने कम्पनी गेट पर इंकलाब जिंदाबाद, मजदूर एकता जिंदाबाद, ट्रेडिंग इंजीनियरिंग लिमिटेड प्रबंधन मुर्दाबाद, श्रम विभाग होश में आओ ट्रेडिंग इंजीनियरिंग लिमिटेड के मजदूरों का न्याय दो! आदि नारे लगाते रहे।

इसे भी देखें- उत्तराखंड : बंद होती कंपनियां, संघर्षरत मजदूर

प्रदर्शन में स्थानीय कंपनियों और मजदूर संगठनों ने भी भागेदारी की, जिसमें ट्रेडिंग इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के नितेश चौहान सोनू ,सुभाष, नित्यानंद ,मुकेशआदि, इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज, राजू, निक्को ऑटो लिमिटेड के मदन और कुलदीप, एवरेस्ट कंपनी के महामंत्री सतीश, उपाध्यक्ष दुष्यंत, यूनिटेक मजदूर संगठन के अध्यक्ष कर्म सिंह, फूड श्रमिक यूनियन आईटीसी हरिद्वार के अध्यक्ष गोविंद सिंह तथा भेल मजदूर यूनियन के महामंत्री अवधेश कुमार, ब्रजराज आदि शामिल रहे और ट्रेडिंग इंजीनियरिंग लिमिटेड के मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई को आगे बढ़ाने में एकजुटता प्रदान की।

इसे भी देखें- अन्याय के खिलाफ संघर्षरत है सत्यम ऑटो के मज़दूर

%d bloggers like this: