बिजली का झटका लगने से एक मजदूर की मौत

कंक्रीट मिक्सर और बिजली की चपेट में आकर एक मजदूर की मृत्यु एक घायल। घटना चेन्नई में थिरुनीरमलाई की है जब एक बिल्डिंग के तीसरे माले पर कंक्रीट बिछाने के बाद मशीन हटाते वक्त कंक्रीट मिक्सर बिजली के तार को छू गया। क़रीब 2:30 बजे के आसपास धांडापानी, विजय कुमार और तीन अन्य मजदूरों ने मिक्सर को धोने के बाद उसे सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। उसे इमारत के पिछले हिस्से में ले जाकर ऊपर चढ़ते वक्त मिक्सर का ऊपरी हिस्सा बिजली के खुले तारों को छू गया। मशीन गिली थी जिससे पांचों मजदूरों को बिजली का झटका लगा जिसमें धांडापानी की मौत हो गई। विजय कुमार की हालत गंभीर है।

साभार

%d bloggers like this: