5 लाख से बिजनेस किया शुरू, आज 95000 करोड़ की संपत्ति

मोदी के खास दोस्त, बीते 4 साल में ढाई गुना अमीर हो गए गौतम अडानी !

हरनर रिच लिस्ट के मुतािबक, अडानी 94,500 करोड़ रूपये की संपियों के साथ भारत में मौजूदा व में पांचवे सबसे अमीर इंसान हैं। अडानी समूह के चेयरमैन-फाउंडर गौतम अडानी दुिनया के 167 वें सबसे अमीर शख्स हैं।


51 वर्षिय बिजनेसमैन ने कभी महज पांच लाख रूपये के साथ कारोबार शुरू किया था, लेकि बेईमानी, राजनीतिक गठजोर और मजदूरों को लूट कर वह लगभग 95 हजार करोड़ रूपए की संपत्ति के मालिक बन गए हैं।


खास बात है कि पिछले सालों में मोदी के साथ दोस्ती के बाद से उनकी संपत्ति में 2.48 गुणा का इजाफा हुआ है।


अडानी भारत में मौजूदा पांचवें सबसे अमीर इंसान हैं। अडानी का कारोबार रियल स्टेट से लेकर इंफ्रास्ट्रक्टर तक फैला है। अडानी के अधिकतर प्रोजेक्ट विवादों में घिरे हैं। सबसे ज्यादा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप अडानी पर ही लगा है।

1 thought on “5 लाख से बिजनेस किया शुरू, आज 95000 करोड़ की संपत्ति

Comments are closed.

%d bloggers like this: