नेरोलेक पेंट्स ने निकाले 400 श्रमिक

हरियाणा हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बावल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पेंट निर्माता कंपनी कंसाई नैरोलैक पेंट्स ने आर्थिक मंदी के हवाले से करीब 400 श्रमिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। श्रमिक फिलहाल कंपनी गेट पर धरने पर बैठे हैं।

आर्थिक मंदी के बहाने ठेका कर्मचारियों की छंटनी

श्रमिकों ने बताया कि प्रबंधन ने पहले धीरे धीरे पुराने 70 ठेका कर्मचारियों को अचानक काम से निकाल दिया और उसके बाद कंपनी की बसें निर्धारित रूटों पर नहीं भेजी। जब अन्य श्रमिक गेट पर पहुंचे तो वहां उनके लिए गेट बंद होने का आदेश मिला।

भाजपा नेता ठेकेदार है

यूनियन के प्रधान सतपाल के अनुसार प्लांट में एक स्थानीय भाजपा नेता और पार्षद ने ठेका लिया है जिसने चुन-चुन कर पुराने श्रमिकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। इस ठेकेदार का कहना है कि भाजपा समर्थकों को ही नौकरी पर रखा जाएगा।


प्लांट में स्थाई श्रमिकों की संख्या 195 है बाकी उत्पादन ठेका श्रमिकों से कराया जाता है। प्लांट में स्थापित यूनियन भी है जो अभी तक सुचारू ढंग से काम कर रही है। वही लेबर इंस्पेक्टर हवा सिंह प्रबंधन की भाषा बोलते हुए इसे वेतन बढ़ोतरी का मामला बता रहे हैं।

About Post Author

1 thought on “नेरोलेक पेंट्स ने निकाले 400 श्रमिक

Comments are closed.