माइक्रोमैक्स, एडविक, एमकोर की श्रमिक समस्याओं को लेकर श्रमिक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में रैली

★ श्रम भवन पर प्रदर्शन के साथ दिया ज्ञापन

पंतनगर (उत्तराखंड)। श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भगवती प्रोडक्ट्स (माइक्रोमैक्स) के धरना स्थल से श्रम भवन रुद्रपुर तक रैली निकली और श्रम भवन पर जोरदार प्रदर्शन के साथ डीएलसी व एएलसी की अनुपस्थिति में श्रम प्रवर्तन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्यवाही की माँग की गई।

ज्ञापन के माध्यम से भगवती प्रोडक्ट के प्रबंधन द्वारा 27-12-18 से 303 श्रमिकों के गैरक़ानूनी छँटनी, यूनियन अध्यक्ष सूरज सिंह बिष्ट की गैरकानूनी गेट बंदी व कम्पनी में कार्यरत अन्य श्रमिकों का अवैध ले ऑफ खत्म करने तथा मशीन शिफ्टिंग पर रोक लगाने;

एडविक हाईटेक पतंनगर के प्रबंधन द्वारा यूनियन को मान्यता देने व श्रमिक राजू विश्वास का गैरकानूनी निलंबन वापस लेने;

एमकोर सितारगंज कंपनी प्रबंधन द्वारा 29 जुलाई से गैरकानूनी कंपनी बंदी समाप्त करके सबकी कार्यबहाली करने;

इंट्रार्क व भगवती प्रोडक्ट के मजदूरों एवं मोर्चा पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य यूनियन प्रतिनिधियो/ मजदूरों पर लगे सभी मुकदमों वापस लेने की माँग बुलंद हुई।

आज कार्यक्रम में श्रमिक संयुक्त मोर्चा, इंकलाबी मजदूर केन्द्र, मज़दूर सहयोग केन्द्र, बिटानिया श्रमिक संघ, राने मद्रास इम्पलाईज यूनियन, इन्टरार्क मजदूर संगठन, लुकास टीवीएस मजदूर संघ, ऑटो लाईन इम्पलाईज यूनियन, याजाकी वर्कर्स यूनियन, रॉकेट रिद्धि-सिद्धि श्रमिक संगठन, डेना श्रमिक संघ, मंत्री मैटल्स वर्कर्स यूनियन, भगवती श्रमिक संगठन ,एमकोर प्लेक्सिबल-सितारगंज, एडविक श्रमिक संगठन आदि अन्य संगठन के नेतृत्व में मज़दूर शामिल हुए।

ज्ञात हो कि आज भगवती प्रोडक्ट माइक्रोमैक्स के महिलाओं व पुरुष श्रमिकों के धरने का आज 243वां दिन व क्रमिक अनशन की 65वां दिन, एडविक श्रमिकों का गेट पर धरने का 50वां दिन व एमकोर श्रमिकों के धरने का 31वां दिन था।

About Post Author

3 thoughts on “माइक्रोमैक्स, एडविक, एमकोर की श्रमिक समस्याओं को लेकर श्रमिक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में रैली

Comments are closed.