ऑर्डनेंस फ़ैक्ट्रियों में हड़ताल स्थगित

देश भर की 41 आर्डनेंस फ़ैक्ट्रियों (आयुध निर्माणियों) में 20 अगस्त से शुरू हुई हड़ताल को ख़त्म कर दिया गया है।
हड़ताल का नेतृत्व कर रही तीन मान्यता प्राप्त फ़ेडरेशनें- ऑल इंडिया डिफ़ेंस एम्प्लाईज़ फ़ेडरेशन, द इंडियन नेशनल डिफ़ेंस वर्कर्स फ़ेडरेशन और भारतीय प्रतिरक्षा मज़दूर संघ ने संयुक्त बयान जारी कर इस फैसले की सूचना दी है।
भारत सरकार के प्रेस इनफ़ार्मेंशन ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा है कि ‘कर्मचारी फ़ेडरेशनों और सरकार के बीच हुई वार्ता में ये सर्वसहमति बनी है कि आगे के रोडमैप के लिए एक हाई लेवल आधिकारिक कमेटी गठित की जाएगी जो नई संरचना (न्यू एंटीटी) पर फ़डेरेशनों की चिंताओं पर विचार करेगी।’
बयान के अनुसार, ‘फ़ेडरेशनों ने इसके बदले अपनी हड़ताल समाप्त करने और वार्ता की मेज पर आने की रज़ामंदी दी है। इसके साथ ही कर्मचारी सोमवार यानी 26 अगस्त की सुबह से अपने काम पर लौटेंगे।’
कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में कहा जा रहा है कि ’26 अगस्त 2019 की सुबह 6 बजे तक हड़ताल रहेगी, इसके बाद सभी अपनी ड्यूटी पर जा सकते हैं।’
साथ में ये भी कहा जा रहा है कि ’24 अगस्त को रात्रि पाली में किसी को भी हड़ताल होने के कारण ड्यूटी पर नहीं जाना चाहिए।’
हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि उनकी हड़ताल ख़त्म नहीं हुई है बल्कि स्थगित हुई है।