मुनाफे की हवस में एक मजदूर की मौत

ghfhgfhgdfdhgh
सितारगंज (उत्तराखंड)। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित बालाजी फार्मा फैक्ट्री में काम करने वाले 26 वर्षीय मजदूर आनंद सिंह की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक श्रमिक की अभी 2 माह पूर्व ही शादी हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद कंपनी में स्थाई फिटर था। कंपनी के वाटर कूलर में कई दिनों से करंट आ रहा था। आनंद जैसे ही पानी पीने गया वह करंट से चिपक गया और स्थित नाजुक हो गई।
ख़बर के मुताबिक़ श्रमिक आनंद सिंह आज प्रातः फ़ैक्ट्री पहुंचा और काम में लग गया। इसी दौरान वाटर कूलर के बिजली करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में श्रमिक को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन तब तक उक्त श्रमिक की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
दरअसल मुनाफे की हवस में जिन बेहद खतरनाक परिस्थितियों में मजदूरों को काम करना पड़ता है उसमें आए दिन अंग भंग होने से लेकर मौत होने तक की घटनाएं सामान्य हो गई है। फिलहाल मजदूर की लाश पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है और परिजनों की ओर से कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है।