संघर्ष से सफाई कर्मियों को मिली जीत

निकाले गए सभी 120 कर्मियों को रखने का समझौता
जयपुर (राजस्थान)। एमएनआईटी के 120 हटाए गए सफाई कर्मचारियों को वापस रखने की मांग पूरी हो गई। क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) के समक्ष संपन्न वार्ता में लिखित समझौता हुआ जिसके तहत हटाए गए समस्त सफाई कर्मचारियों को रखने का समझौता हो गया।
ज्ञात हो कि अन्यायपूर्ण तरीके से हटाए गए 120 सफाई कर्मचारी पिछले 11 दिनों से धरनारत थे।
इस समझौते में सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुबे सिंह, महामंत्री प्रेमचंद, जयपुर जिला सीटू से भंवर सिंह शेखावत, लक्ष्मण सेन व एमएनआईटी के कुलसचिव जय नारायण कुशवाहा, एक्शन अधिकारी नरेश जांगिड़ शामिल रहे। आंदोलन के सहयोगी रहे मोहम्मद मुस्तफा रा.वि.वि. सहायक कर्मचारी संघ, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार को यूनियन ने धन्यवाद दिया। सफाई श्रमिकों की जीत के लिए बधाई!