अलवर में निकाली गई डाइकिन यूनियन की मजदूर आक्रोश रैली

अलवर (राजस्थान)। डाइकिन एयर कैंडीशनिंग मजदूर यूनियन के क्रांतिकारी साथियों ने 8 अगस्त को अलवर में बस स्टैंड से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक एक विशाल रैली का आयोजन किया। बाद में कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
रैली के बाद आयोजित सभा में मजदूर नेता सुमित ने कहा कि 500 ठेका मजदूरों व 57 निलंबित मजदूरों की कार्यबहाली, 14 श्रमिकों के गैरकानूनी स्थानांतरण को रद्द करने और सभी फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया है। साथ ही कंपनी मैनेटमेंट से मजदूर यूनियन को मान्यता देने आदि की मांग की गई है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगे आंदोलन को और उच्च स्तर पर ले जाया जाएगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: