मज़दूर विरोधी श्रम संहिताओं के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

बिहार : *मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का 2 अगस्त को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान, मोदी सरकार द्वारा 5 जूलाई के बजट भाषण में मजदूरों द्वारा बलिदान देकर अपने हित में जीती गयी 44 श्रम कानूनों को खत्म कर 4 संहिताओं में बांधने और 23 जूलाई को उसमें से 2 श्रम संहिताओं –वेतन संहिता और कार्यस्थलों की सुरक्षा द्वारा मजदूरों के अधिकारों पर बड़े हमलों के खिलाफ 2 अगस्त को *ग्रामीण मज़दूर यूनियन, बिहार* रोहतास जिला के प्रखंड कार्यालय काराकाट (गोड़ारी) में बैठक कर मोदी सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों का विरोध किया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भूली-बिसरी ख़बरे