मुनाफे की आंधी हवस में एक और हादसा

काशीपुर (उत्तराखंड)। फ्लेक्सी टफ फैक्ट्री में केमिकल से भरा ड्रम फटने से 5 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
काशीपुर के महुआ खेड़ा गंज इंडस्ट्रियल एरिया में बीओपी पॉली प्रोपिलीन बैग बनाने वाली फ्लेक्सी टफ वेंचर्स इंटरनेशनल लिमिटेड फैक्ट्री में यह हादसा हुआ है। फैक्ट्री के गोदाम में ज्वलनशील केमिकल का ड्रम जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में एक इंजीनियर सहित गोदाम में कार्यरत 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए।
दरअसल, मुनाफे की अंधी हवस में जिस तरीके से काम हो रहा है, जहाँ सुरक्षा के उचित प्रावधान भी नहीं हैं, वहां एक के बाद एक हादसों में अंग भंग होने से लेकर मौत तक की घटनाएं आज सामान्य बन गई है।