केज़ॉन सिटी स्थित फैक्ट्री में आग लगने के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले कई मज़दूर सो रहे थे। जिससे आग लगने की बात का इन श्रमिकों को पता नहीं चला और वो आग की लपेट में आ गए। फिलीपिंस में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है यहां की एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कपड़े की यह फैक्ट्री एक दो मंजिला इमारत थी, जो जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में टी-शर्ट की प्रिटिंग की जाती थी। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को आग की चपेट में आकर दो मंजिला इमारत पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे में 16 लोगों के मौत की खबर है वहीं बारांगे तांडंग सोरा जिले के अग्निशमन प्रमुख मार्सेलो रागुंडियाज ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि क्यूजोन शहर में आग लगने से मरने वालों में एक मकानमालिक का बच्चा भी शामिल है। सीएनएन के अनुसार, आग के दौरान मकान मालिक सहित कम से कम तीन लोग बच गए। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, आग संभवत: इमारत के बीच में लगी, जिसके कारण ज्यादातर लोग इमारत से बाहर नहीं निकल पाए। ब्यूरो ऑफ फायर प्रोटेक्शन (बीएनएफ), बीएफपी एनसीआर फायर डिस्ट्रिक्ट 5 क्वेज़ोन सिटी, और क्वेज़ोन सिटी के स्थानीय अधिकारियों को ईमेल ने अन्य विवरणों को सत्यापित करने के लिए सीएनएन से कॉल का जवाब नहीं दिया।